यह कैसा रिश्ता: पत्नी हुई गर्भवती तो नागलिग साली को लेकर हुआ फरार, सास ने दर्ज कराई रिपोर्ट

175
What kind of relationship is this: Wife became pregnant, absconded with her sister-in-law, mother-in-law filed a report
आरोपी की सास ने थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।

फरीदाबाद। एक जमाना था जब पति-पत्नी एक- दूसरे का साथ सात जन्म तक निभाने की कमसें खाते थे, अब समय के साथ रिश्तों की मजबूती में कमी आई है। अब लोग अपने स्वार्थ के लिए अपने साथी को मजझार में छोड़कर फरार हो रहे है। कुछ ऐसा ही मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र से सामने आया,यहां एक युवक गर्भवती पत्नी को छोड़कर नाबालिग साली को फुसलाकर ले गया। आरोपी की सास ने थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। 16 दिसंबर 2020 को बड़ी बेटी की शादी बिहार के गोपालगंज निवासी इरशाद से हुई थी। आरोपी यहां तिलपत में किराए के मकान में रहता था। आरोप है बड़ी बेटी गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। दोबारा घर जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जून 2022 में आरोपी मौका पाकर ससुराल आया और छोटी बेटी (13) साल को निकाह करने के बहाने फुसलाकर ले गया। कई महीनों तक जब बेटी का पता नहीं लगा तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here