टीवीएस क्रेडिट ने वित्तीय वर्ष 23 में रु 179.54 करोड़ का शुद्ध मुनाफ़ा दर्ज किया

226
Axis My India November CSI Survey Revealed
उपभोक्ताओं की अच्छी प्रतिक्रिया के चलते वित्तीय वर्ष 23 के पहले अर्द्धवर्ष में हमने अच्छा परफोर्मेन्स दिया है।
  • लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश की अग्रणी एनबीएफसी में से एक टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड ने 30 सितम्बर 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही एवं अर्द्धवर्ष के लिए अपने अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। एनबीएफसी ने वित्तीय वर्ष 23 के पहले अर्द्धवर्ष के लिए कर के बाद रु 179.54 करोड़ का शुद्ध मुनाफ़ा दर्ज किया। कंपनी का एयूएम 25 फीसदी बढ़कर सितम्बर 2022 में रु 17,448 करोड़ पर पहुंच गया है, जो मार्च 2022 में रु 13,911 करोड़ था।

तिमाही में 46 फीसदी की वृद्धि

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के लिए अब तक का सबसे अधिक कर के बाद रु 96.24 करोड़ का मुनाफ़ा दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के परिणामों का सारांशः तिमाही के लिए कुल आय रु 962.34 करोड़ रही, जिसमें पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 46 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सितम्बर 2022 में एयूएम रु 17,448 करोड़ रहा। तिमाही के लिए कर के बाद मुनाफ़ा रु 96.24 करोड़ रहा, जो वित्तीय वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के दौरान रु 26.41 करोड़ था। इस दृष्टि से कंपनी ने 264 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री आशीष सपरा, सीईओ ने कहा, अच्छे मानसून और उपभोक्ताओं की अच्छी प्रतिक्रिया के चलते वित्तीय वर्ष 23 के पहले अर्द्धवर्ष में हमने अच्छा परफोर्मेन्स दिया है।

1.6 मिलियन से अधिक नए उपभोक्ता

वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में टैक्टर ऋण वितरण में 130 फीसदी बढ़ोतरी हुई (पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में)। वित्तीय वर्ष 23 के पहले अर्द्धवर्ष में हमारे साथ 1.6 मिलियन से अधिक नए उपभोक्ता जुड़े हैं, इस तरह हमारे उपभोक्ताओं की संख्या 9.4 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है। हमने रात राज्यों के नए बाज़ारों मे प्रवेश कर उपभोक्ता ऋणकारोबार में सुधार किया है।

हम मुख्य रूप से डिजिटलीकरण पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, आने वाले समय में हम नई तकनीकों के द्वारा उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखेंगे। दोपहिया वाहनों के लिए सिर्फ 2 मिनट के अंदर ऋण अनुमोदन की शुरूआत के चलते हमारे चैनल पार्टनर्स में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ा है।’’ टीवीएस क्रेडिट नेे दूसरे तिमाही में अच्छा परफोर्मेन्स दर्ज किया है। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारों के बीच ऋण की बढ़ती मांग को देखते हुए साल के दूसरे अर्द्धवर्ष में भी हम विकास के इन्हीं आंकड़ों को जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here