बरेली कमिश्नर ने शहर के किला पुल से बड़े वाहनों के आवागम पर लगाई रोक, जानिए वजह

220
Bareilly commissioner banned the movement of big vehicles from the fort bridge of the city, know the reason
सन 1982 से पहले बना किला पुल काफी समय से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है।

बरेली। गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पुराने पुलों के निरीक्षण और उनकी क्षमता जांचने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में आज बरेली मंडल की क​मिश्नर संयुक्ता समद्दार ने दिल्ली-लखनऊ मार्ग को जोड़ने वाला जर्जर किला पुल का निरीक्षण किया।उन्हाेंने पुल के फुटपाथ, सपोर्ट विंग, एक्सपेंशन ज्वाइंट में दरार को देखकर उन्होंने बड़े वाहनों (बस-ट्रक) का आवागमन बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा। सन 1982 से पहले बना किला पुल काफी समय से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है।

जर्जर हो चुका है पुल

बता देे कि उक्त 810 मीटर के पुल में 27 स्थानों पर दरार आ चुकी है। आधे पुल की रेलिंग टूट गई है। लोगों को हर समय हादसे का डर लगा रहता है। अब गुजरात हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी अफसरों संग किला पुल का निरीक्षण किया।उन्होंने पुल के ऊपर व नीचे से एक-एक दरार व क्षतिग्रस्त हो चुके स्थान को देखा। साथ ही जल्दी ही बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here