दहेज की कार के ट्रायल के दौरान दूल्हे ने पांच लोगों को रौंदा, एक की मौत, चार गंभीर

145
During the dowry car trial, the groom trampled five people, one dead, four serious.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। तिलक की खुशियां गम में तब्दील हो गई।

इटावा। यूपी के इटावा जिले में एक तिलक समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी में मिलने वाली कार ​को तिलक समारोह में देख होने वाले दूल्हे ने उसे टेस्ट ड्राइव के लिए निकल पड़ा। इस दौरान कार बेकाबू हो गई, उसने पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और लोगों को इलाज जारी है घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। तिलक की खुशियां गम में तब्दील हो गई।

समारोह में दूल्हा अरुण प्रताप सिंह पुत्र जयनारायण दोहरे निवासी ग्राम अकबरपुर ने मंगलवार रात तिलकोत्सव में मिली कार चलाने के लिए स्टेयरिंग संभाली। कार को जैसे ही आगे बढ़ाया, उसने रफ्तार पकड़ ली। पास में कुर्सी डाले बैठीं बुआ और चार रिश्तेदार गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बुआ सरला देवी को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here