त्योहारों पर भीड़ रोकने के लिए रेलवे ने 50 रुपये का किया प्लेटफार्म टिकट

188
Railway platform tickets for Rs 50 to stop crowds on festivals
30 रुपये से 50 रुपये की नई दर बुधवार से लागू होगी और छह नवंबर तक रहेगी।

लखनऊ। त्योहार पर स्टेशनों पर भीड़ को रोकने के लिए रेलवे मंत्रालय ने प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया हैं। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की दर महंगी कर दी गई है। 30 रुपये से 50 रुपये की नई दर बुधवार से लागू होगी और छह नवंबर तक रहेगी।

इन स्टेशनों पर लागू होगी दर

दरअसल रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के नाम पर एक अक्टूबर को 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये का कर दिया था। यह दर 5 नवंबर तक के लिए थी, लेकिन स्टेशन पर बढ़ रही भीड़ और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये प्रतिव्यक्ति कर दिए हैं ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफार्मो पर आगमन हो तथा अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके।

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं। आपकों बता दें कि कई बार एक यात्री को ट्रेन में बैठाने के लिए कई बार स्टेशन पहुंच जाते है ऐसे में प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here