रूस के स्कूल में खूनखराबा, गोलीबारी में 13 की मौत, 21 घायल, हमलावर ने खुद को उड़ाया

191
Bloodshed in Russian school, 13 killed, 21 injured, attacker blew himself up
गोलीबारी की घटना इजेव्स्क के स्कूल नंबर 88 में हुई। हमलावर ने गोलीबारी क्यों की, यह अभी पता नहीं चला है।

मॉस्को। विकसित राष्ट्रों में हथियारों के विकास की कीमत वहां की मासूम की जनता को चुकानी पड़ रही है। अमेरिका के बाद अब रूस के स्कूल में अंधाधुन गोली बारी का मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में हमलावर ने गोलीबारी के 13 लोगों को मौत की नींद सुला दी। वहीं 21 लोग इस गोलीबारी में घायल बताएं जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने यह खबर दी। गोलीबारी की घटना इजेव्स्क के स्कूल नंबर 88 में हुई। हमलावर ने गोलीबारी क्यों की, यह अभी पता नहीं चला है।

घायलों में सात बच्चे शामिल

रिपोर्ट्स के अनुसार एक बंदूकधारी ने सोमवार को रूसी शहर इजेव्स्क के एक स्कूल में गोलियां चला दीं। टेलीग्राम मैसेंजर ऐप पर एक बयान में क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेचलोव ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा व राहत व बचाव टीमें पहुंच गई हैं। गवर्नर ने बताया कि हमलावर ने खुद को गोली से उड़ा लिया है। घायलों में 14 बच्चे और सात वयस्क शामिल हैं। उदमुर्तिया के गवर्नर अलेक्जांद्र ब्रेचालोव ने एक वीडियो जारी करके बताया कि अज्ञात बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली।

गर्वनर ने बताया कि जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। स्कूल को खाली करा लिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। समिति ने बताया कि बंदूकधारी ने काले रंग की टी.शर्ट पहन रखी थीए जिस पर नाजी चिह्न बने थे। इस बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं दी गई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था। इझेवस्क में करीब 640000 लोग रहते हैं। यह मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here