अयोध्या। अयोध्या एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशपर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय द्वारा गठित टीम ने चोरी की दर्ज केस में तहकीकात की जा रही थी। इस क्रम में पुलिस को गुरुवार को सफलता मिल गई। गठित दल ने चोरी गए आभूषणों के साथ आरोपी राम कृष्ण उर्फ रामू ठठेरा पुत्र भारत सिंह निवासी नई बाजार कटरा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को देवकाली ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजन की कार्रवाई किया।
थाना कोतवाली नगर के क्षेत्र मोहल्ला आदर्शपुरम देवकाली के निवासी श्री सुधीर कुमार के घर पर गत दिवस 5 जुलाई की रात्रि में चोरों ने घर का ताला तोड़कर मकान से जेवरात व नकदी की चोरी की गई थी। जिसके आरोपियों को थाना मवई क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया था जिनसे चोरी के जेवरात को खरीदने वाले सर्राफा व्यवसाई को जेवरात के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी राम कृष्ण उर्फ रामू ठठेरा पुत्र भारत सिंह निवासी नई बाजार कटरा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 8 जोड़ी चांदी की पायल, 2 पायल चांदी की, 01 चैन चांदी ी ,2 सिक्के चांदी की , कटी हुई बिछिया व अंगूठी चांदी मिली, इसे अलावा अदद् मंगलसूत्र, 1 अंगूठी , 1 अदद् पीली धातु, 1 चैन, 1 जोड़ा कान का सुई धागा पीली धातु, 5 अदद् टूटी हुई कील सोने की बरामद हुई और एक नथ सभी सोने की बरामद हुई।
कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय थाना कोतवाली नगर अयोध्या,उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्याहे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना को0 नगर जनपद अयोध्याका0 विश्व दीपक तिवारी थाना को0 नगर जनपद अयोध्या का0 आशीष यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या का योगदान रहा है।
इसे भी पढ़ें…
आफत की बारिश: कच्चा मकान गिरने से दबकर तीन लोगों की मौत
डीके पंडा की तरह श्रीकृष्ण की भक्ति करने आईपीएस भारती अरोड़ा ने मांगा वीआरएस