मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा: मेडिकल एजुकेशन में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को आरक्षण

693
  • लंबे समय से चल रहे विवाद को विराम:मेडिकल में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण
  • NEET 2021 (नीट 2021) में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू

मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा। सरकार ने मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए ओबीसी (OBC) वर्ग के छात्रों को 27% और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के छात्रों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है। लंबे समय से चल रहे विवाद, मेडिकल एजुकेशन में ओबीसी आरक्षण को भी विराम दे दिया है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब ऑल इंडिया कोटा के तहत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह ट्वीट किया कि, ‘हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, यह हमारे हजारों युवाओं को हर साल बेहतर अवसर प्राप्त करने और हमारे देश में सामाजिक न्याय का एक नया प्रतिमान बनाने में बहुत मदद करेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here