कन्नौज में दाल-रोटी खाने से तीन लोगों की मौत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका

324
Three people died due to eating lentils and roti in Kannauj, fear of food poisoning
मौत का कारण पहली नजर में फ़ूड प्वाइजनिंग माना जा रहा है, लेकिन उसमें भी संदिग्ध मामला बताया जा रहा है।

कन्नौज। यूपी के कन्नौज ​जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की अरहर की दाल और रोटी खाने के बाद तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद एक-एक करके तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में मां, बेटे सहित तीन वर्षीय बच्ची शामिल हैं। परिवार में करीब 12 लोग हैं। तीन की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर डीएम, एसपी सहित अधिकारी मृतकों के गांव पहुंच गए। तीनों मृतक दलित समाज के बताए जा रहे है। अभी तक मौत का कारण पहली नजर में फ़ूड प्वाइजनिंग माना जा रहा है, लेकिन उसमें भी संदिग्ध मामला बताया जा रहा है।

24 घंटे में तीन लोगों की मौत

प्रशासन ने तीनों के शवों का पीएम कराया। यह मामलाजलालाबाद के अटारा गांव का हैं, यहां रात को खाना खाने के बाद बिगड़ गई। 24 घंटे में एक-एक करके तीन मौतें हुईं। सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव के हैं मृतक 52 वर्षीय सर्वेश, 90 वर्षीय शांति देवी और 1.5 वर्षीय शिल्पी। प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी, वहीं अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

सर्वेश के पेट में हुआ था दर्द

मुख्य चिकित्साधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शाम को करीब साढ़े 6 बजे डीएम को खबर मिली की अटारा निस्फ गांव में तीन मौतें हुई हैं। तो उसी को लेकर मैं‚ डीएम और एसपी तीनों ने गांव का दौरा किया। जब हम लोग पहुंचे तो तीनों शव वहां पर रखी हुई थी। परिवार वालों ने कहा कि हम लोग परिवार में 12 लोग हैं। सभी ने खाना खाया किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। सिर्फ जो 52 साल के व्यक्ति थे उनके पेट में बहुत दर्द हुआ। डॉक्टर को दिखाने ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here