उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर कंटेनर और कार की टकराई, पति-पत्नी, बेटी और भतीजी की मौत

262
Container and car collide on expressway in Unnao, death of husband, wife, daughter and niece
यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां दंपती, उनकी बेटी और भतीजी को मृत घोषित कर दिया।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों क हालत गंभीर हैं। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां कंटेनर और सफारी कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में पति, पत्नी, बेटी और भतीजी शामिल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह हादसा हुआ। इसमें लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक के चालक को झपकी आने अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आगरा से लखनऊ की जा रही सफारी कार को टक्कर मारते हुए पलट गया। इसमें कार सवार दंपती, दो बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां दंपती, उनकी बेटी और भतीजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भाई सहित दो गंभीर हैं।

बिहार के रहने वाले है मृतक

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त की तो मरने वाले बिहारके सिवान निवासी कार चालक अखिलेश मिश्रा (40), पत्नी बबीता मिश्रा (36), बेटी प्रियांशी मिश्रा (12) और भतीजी ज्योति मिश्रा (10) वर्ष की मौत हो गई। जबकि अखिलेश के भाई संतोष मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति स्वरूप का इलाज चल रहा है। कोतवाल अखिलेशचंद्र पांडेय ने बताया कि शवों का लखनऊ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं, घायलों की हालत ठीक है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here