लखनऊ। ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर, उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव विजय पाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एआईयूटीयूसी उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी बीजेपी नीत केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लाई गई अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध करती है ।सरकार द्वारा सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना पूरी तरह से तुरंंत वापस की जाए। इस योजना में चालाकी पूर्ण तरीके से किया गया कोई भी संशोधन रोजगार तलाशने वाले करोड़ों नौजवानों के साथ एक और धोखा होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तासीन सरकार एकाधिकार पूंजीपति वर्ग के हितैषी और जनविरोधी नीति लेकर आई है। अग्नीपथ योजना ना सिर्फ सेना में तदर्थ(कैजुअल) नौकरी को लागू करेगा बल्कि सरकार द्वारा लाए गए श्रमिक विरोधी चार श्रम कोड के तहत ‘निश्चित अवधि रोजगार’ की अवधारणा को भी लागू करेगा ।एआईयूटीयूसी आम जनता से और खासकर युवाओं से इस नीति के विरोध में संगठित और दीर्घ स्थाई आंदोलन गठित करने का आह्वान करती है। इसके साथ ही श्रमिक वर्ग को इस आंदोलन के साथ एकजुटता स्थापित करने का भी आह्वान करती है।
इसे भी पढ़ें…