एमपी पुलिस ने किया हिसाब बराबर, चौथे शिकारी को मार गिराया,आरोपितों के घरों को ढहाया

347
MP police did the calculations, killed the fourth hunter, demolished the houses of the accused
मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा- हिसाब बराबर।

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के जंगलों में शुक्रवार तड़के 5 से ज्यादा शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून दिया था। इस मुठभेड़ में एक शिकारी नौशाद खान भी मारा गया था। पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पूरी सरकार हरकत में आ गई। पुलिस को फ्री हैंड देकर आरोपितों पर कार्रवाई को कहा गया था। इसके बाद शनिवार देर रात तक जवाबी कार्रवाई में तीन और आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया।

शनिवार देर शाम हुए शहजाद के एनकाउंटर में वीरेंद्र गुर्जर नाम का पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा- हिसाब बराबर। इसके बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने भी ट्वीट किया कि चौथा भी गया!।आपकों बता दें कि यह घटना गुना से 57 किमी दूर शहरोक-मौनबाड़ा के बीच जंगल की है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तीनों पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा दिया है। परिजन को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता सहित एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। प्रशासन ने 5 आरोपियों के घर को बुलडोजर से ढहा दिया।

बरातियों को दावत देने को गए थे शिकार करने

मालूम हो कि नौशाद की भतीजी की शनिवार को शादी थी और बारातियों को काले हिरण का मांस परोसा जाना था। उन्होंने 4 काले हिरण, 1 मादा हिरण और 1 मोर का शिकार किया था। पिता ने आरोपी बेटों नौशाद और शहजाद से कहा था-निकाह में मैं मुर्गे की दावत दे दूंगा, हिरण मत मारना। बेटे नहीं माने और शिकार के लिए जंगल चले गए। इसकी भनक राघोगढ़ पुलिस को लगी तो पुलिस जवान शिकारियों को रोकने दबिश दी और मुठभेड़ तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।इस बीच मु​खबिर से सूचना मिली कि पुलिस से छीनी गयी इंसास बिदौरिया गांव में ही एक कुएं में पड़ी हुई है। एडिशनल SP सहित SDOP और राघोगढ़ टीम मौके पर पहुंची। यहां कुएं से पानी निकालने की तैयारी की जा रही है।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दो अन्य हमलावरों जिया खान और सोनू को गिरफ्तार किया है। दोनों शहजाद और नौशाद के साथ शिकार पर गए थे। आरोपियों ने पुलिस को एक कुएं में लूटी गई राइफल फेंके जाने की जानकारी दी है। गुना एसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक हमले में उपयोग की गई शहजाद की लाइसेंसी राइफल बरामद कर ली गई है।

400 से ज्यादा मेहमानों की होनी थी दावत

बताया जाता है कि मुठभेड़ में मारा गया नौशाद बददिमाग था। वो शनिवार को विदौरिया गांव में भतीजी की शादी में आने वाले बारातियों का स्वागत काले हिरण के गोश्त की दावत से करना चाहता था। इसमें निशानेबाज भाई शहजाद व मांस कटिंग में माहिर बबलू समेत गुल्ला-विक्की भी उसका साथ दे रहे थे। हालांकि नौशाद के पिता निसार को जब पता चला, तो उन्होंने विरोध भी किया। निसार ने कहा- पोती की शादी में हिरण की दावत नहीं होगी, लेकिन दोनों नहीं माने।

गांवों में पसरा सन्नाटा

राघौगढ़ के विदौरिया गांव में 30 परिवार रहते हैं। इनमें से दो परिवारों में दो शादियां थीं। एक शिकारी नौशाद की भतीजी की बारात बलोनिया के पास से आनी थी। दूसरी मजीद खान के बेटे की बारात मूढरा गांव जानी थी, लेकिन वारदात के बाद शनिवार सुबह से ही गांव में सन्नाटा है। कई लोगों के घरों में ताले लगे हैं। आरोपी और परिवार के सदस्य फरार हैं। गांव में पुलिस तैनात है। दोनों शादियों में पहले से जो मेहमान आए थे, उनमें से कई को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया। शनिवार को भी जो मेहमान दूर-दराज से पहुंचे, उन्हें पुलिस ले गई। दोनों ही शादियां नहीं हो पाईं। पुलिस ने आठ बाइक भी जब्त की हैं।

यह है मामला

शनिवार तड़के करीब 3 बजे गुना के आरोन में कुछ शिकारियों ने पांच काले हिरणों व मोर का शिकार किया था। सूचना पर पहुंच पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। हमले में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। मौके से पांच हिरणों के शव भी जब्त किए थे।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here