बिजनौर। यूपी के बिजनौर के किरतपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी हो घायल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
हादसा गुरुवार देर रात किरतपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब एक बाइक पर सवार दंपति घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह ग्राम बनडा पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामपाल (50 वर्ष) और उनकी पत्नी रामवती (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी किरतपुर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दंपति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों शवों का शुक्रवार को पीएम होने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…