मुंबई। महाराष्ट्र में मनसे ने जो रणनीति बनाई है, वह उसी के हिसाब से आगे बढ़ रही है। आज दी गई चेतावनी के तहत महाराष्ट्र के कई शहरों में मस्जिदों से लाउड स्पीकरों पर अजान के साथ ही लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई गई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मुंबई के चारकोप क्षेत्र समेत राज्य के कई शहरों में अजान के वक्त तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई। इसके वीडियो भी वायरल हुए। मलूम हो कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर आज से आंदोलन का आह्वान किया है। उधर, पुलिस ने नवी मुंबई के मनसे प्रमुख समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को हिरासत में लिया है।
महाराष्ट्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मनसे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउड स्पीकरों पर अजान पर पाबंदी की मांग को लेकर 4 मई से आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस आंदोलन से तनाव न फैले इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बीच बुधवार सुबह मुंबई व नासिक समेत कई शहरों में अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाई गई। मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक हाईराइज भवन से अजान के वक्त एक मनसे कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लहराते दिखा व लाउड स्पीकर पर अजान से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ सुना गया। इसी प्रकार नवी मुंबई की सनपाड़ा पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के शहर प्रमुख योगेश शेटे को हिरासत में ले लिया है।
नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाई गई। इस मामले में सात महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। बांद्रा, भिवंडी और नागपुर में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की सूचना है। पुणे व नागपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिंदुओं से ताकत दिखाने का आह्वान
इस समय सोशल मीडिया में राज ठाकरे का एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत दिखाने को कहा। यह अभी नहीं होगा, तो कभी नहीं होगा। ठाकरे बोल रहे हैं, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि अगर 4 मई को आप लाउडस्पीकरों से अजान सुनते हैं, तो इसका जवाब उन जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाकर दें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की तकलीफ का एहसास होगा।’
बाला साहब का पुराना वीडियो शेयर किया
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो साझा किया है। इसमें बाल ठाकरे राज्य में अपनी सरकार बनने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं। वह कहते हैं ‘जिस समय मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते में हो रहे नमाज को बंद करवाएं बिना हम नहीं रहेंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आड़े ना आए। हमारे हिंदू कुछ गलत करते हैं तो मुझे आकर बताओ, उस का हल निकालेंगे लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे।’
डॉयल 100 पर करें शिकायत
बयान में राज ठाकरे ने लोगों से अपील की कि जब भी वे अजान की आवाज से परेशान हों तो डॉयल 100 पर फोन कर शिकायत करें। लिखित में भी शिकायतें करें। जब भी जोर से अजान हो तो जोर से हनुमान चालीसा बजाएं, तभी उन्हें इससे होने वाली परेशानी पता चलेगी।
ठाकरे पर बनाया गया दबाव
महाराष्ट्र सरकार ने राज ठाकरे पर आंदोलन नहीं करने को लेकर काफी परोक्ष दबाव बनाया। औरंगाबाद में उनके भाषण को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, सांगली की कोर्ट ने 14 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उधर, मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के निवास के आसपास जवानों की तैनाती की है। उन्हें हिरासत में लिए आने की आशंका है। उधर, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में राज ठाकरे के आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मुंबई में पुलिस कमिश्नर संजय पांडे खुद सड़कों पर उतरे हैं। मंगलवार को डीजीपी रजनीश सेठ ने साफ कहा था कि किसी को भी कानून व्यवस्था व सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।