डीलशेयर ने संताना रामकृष्णन को चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर नियुक्त किया

474
DealShare appoints Santana Ramakrishnan as Chief Human Resources Officer
संताना को ह्युमन रिसोर्सेज और पीपल मैनेजमेंट में अगाध अनुभव है जिसका लाभ अब डीलशेयर को मिलेगा

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। देश की अग्रणी सोशल ई -कॉमर्स कंपनी और हालिया यूनिकॉर्न, डीलशेयर ने आज संताना रामकृष्णन को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा की। संताना को ह्युमन रिसोर्सेज और पीपल मैनेजमेंट में अगाध अनुभव है जिसका लाभ अब डीलशेयर को मिलेगा जहां उन पर कंपनी के लोगों के लिए रणनीति लागू करने, विस्तार के लिए क्षमता निर्माण करने, लाभप्रदता और ऐसे संस्कृति ढाँचाओं को सक्षम करने की जिम्मेदारी होगी जिससे डीलशेयर पसंदीदा नियोक्ता बन सके।

डीलशेयर में शामिल होने से पहले, संताना रामकृष्णन ने उड़ान में ह्युमन रिसोर्सेज प्रमुख के रूप में काम किया। उससे पहले वह गोल्डमैन सैच्स, अक्सा, जेनपैक्ट और जीई कैपिटल में काम कर चुकी हैं। संताना कंपनी की वरिष्ठ प्रबंधन टीम में शामिल होंगी और कंपनी के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विनीत राव को रिपोर्ट करेंगी। डीलशेयर के फाउंडर एंड सीईओ, विनीत राव ने कहा, “हमअपने मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) के रूप में संताना रामकृष्णन का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

डीलशेयर अभी एक रोमांचक मोड़ पर है

हम तेजी से अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं, नए बाजारों में विस्तार कर रहे हैं, भारत के उपभोक्ताओं के लिए ई-कॉमर्स अनुभव को बेहतर बना रहे हैं और स्थानीय समुदायों व निर्माताओं को सशक्त बना रहे हैं। सही प्रतिभा को नियुक्त करना और उन्हें प्रभावी ढंग से कार्य में शामिल करना इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले वर्ष में हमारा टैलेंट पूल तेजी से बढ़ेगा। सुश्री रामकृष्णन के विविध भौगोलिक क्षेत्रों के अनुभव और उनके उल्लेखनीय नेतृत्व का अनुभव हमें सार्थक कर्मचारी अनुभव तैयार करते हुए हमारे व्यावसायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।”

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here