प्रदेश के 51.92 लाख छात्र आज से 8373 केंद्रों पर देंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

532
51.92 lakh students of the state will give high school and intermediate exams from today at 8373 centers
परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों का इंतजाम पूरा हो चुका है।

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से कड़ी सुरक्षा के बीच से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार 8373 केंद्रों पर होगी इस बार परीक्षा में कुल 51.92 लाख छात्र बैठेंगे। यूपी बोर्ड के सामने सकुशल परीक्षा कराना सबसे बड़ी चुनौती है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगठित नकल कराने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी।

केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

यूपी बोर्ड के परीक्षा में नकल को रोकने के लिए केंद्रों की निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। इसके अलावा वेबकास्टिंग के माध्यम से मानीटरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर लगे हैं। जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से वेबकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा की कड़ी निगरानी होगी।

परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों का इंतजाम पूरा हो चुका है। हर जिले में जिला प्रशासन की ओर से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्त हुई है, जो भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकलविहीन कराएंगे। विभाग ने पांच सचल दस्तों का गठन किया है। इसके अलावा शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो गतिविधियों पर नजर रखेंगे ओर शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे।

फैक्ट फाइल

  1. हाईस्कूल परीक्षार्थी : 27,81,654
    बालक : 15,53,198
    बालिकाएं : 12,28,456
  2. इंटर के परीक्षार्थी : 24,11,035
    बालक : 13,24,200,
    बालिकाएं : 10,86,835
    कुल परीक्षा केंद्र : 8,373

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here