बिहार के 11 मजदूरों की हैदराबाद में कबाड़ की गोदाम में आग लगने से जलकर मौत

280
11 laborers of Bihar burnt to death due to fire in a junk warehouse in Hyderabad
सभी 11 शव एक कमरे से बरामद किए गए थे। एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए थे। शवों की पहचान नहीं हो पा रही है।

हैदराबाद। बिहार से रोजी रोटी की तलाश में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद गए 11 मजदूरों की मंगलवार की रात सोते समय गोदाम में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद एक मजूदर ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं

यहां कबाड़ की गोदाम में काम करते थे। हैदराबाद के डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

12 मजदूर सो रहे थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक भूतल पर आग लग गई। मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान से था जिसका शटर बंद था। हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। सुबह आठ बजे तक 11 शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक मजदूर जो भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला और नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक काम किया।

धुआं भरने से निकलना हुआ मुश्किल

गोदाम में फाइबर केबलों में आग लग गई थी जिसके कारण धुआं फैल गया और आग की तीव्रता और अधिक बढ़ गई। गोदाम में खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे। हली मंजिल पर दो कमरे थे और सभी 11 शव एक कमरे से बरामद किए गए थे। एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए थे। शवों की पहचान नहीं हो पा रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here