UP MLC चुनाव-2022: सपा के आरोप दरकिनार! लगा बड़ा झटका, एटा में अब भाजपा की निर्विरोध जीत तय

477
एटा में एमएलसी चुनाव को लेकर दो दिन से चल रही हंगामेदार स्थिति के बीच मंगलवार दोपहर को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है।

एटा। भाजपाइयों द्वारा सपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान किए गए बवाल के आरोपों के बीच एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एटा में एमएलसी चुनाव को लेकर दो दिन से चल रही हंगामेदार स्थिति के बीच मंगलवार दोपहर को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके अलावा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र को भी खारिज किया गया है। बताया गया कि अब भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। जानकारी के मुताबिक दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा समेत पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे।

बताया गया कि सपा से प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल को अपने नामांकन पत्र जमा किए। वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किए। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई।

सपा के आरोप, नामांकन पत्र नहीं करने दिया गया दाखिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला प्रशासन ने सपा के उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया। इसी क्रम में सुभासपा प्रत्याशी अनुज कुमार का नामांकन भी खारिज हो गया है। बताया जा रहा है कि ऐसे में अब दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भी बवाल हुआ। इस दौरान सपा प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सपा के आरोप के मुताबिक कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी।

इस दौरान उनके नामांकन पत्र छीन लिए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं। वहीं सपा प्रत्याशियों के कपड़े भी फाड़े गए। उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। बताया गया कि घटना से कलक्ट्रेट में अफरातफरी मच गई। इससे पूर्व नामांकन के अंतिम दिन भी सपा और भाजपा के लोगों में भीड़त की बात भी कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here