बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में एक बार फिर Wolf terror फैलने लगी है। रविवार सुबह लगभग 5 बजे फखरपुर इलाके के ग्राम पंचायत कंदौली में बरामदे में सो रही 2 वर्षीय बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद भी खबर लिखे जाने तक बच्ची का कहीं सुराग नहीं लगा सका है। बच्ची की खोजबीन के लिए वन विभाग व पुलिस विभाग व दर्जनों ग्रामीण बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौली निवासी राकेश यादव की 2 वर्षीय पुत्री शानवी घर के बरामदे में सो रही थी और परिजन सुबह पशुओं को चारा दे रहे थे इसी दौरान बरामदे में सो रही शानवी को भेड़िया जबड़े में दबोच कर भाग गया।बच्ची की चीख सुनकर परिजन दौड़े। भेड़िए का पीछा किया तो अंधेरे में भेड़िया घने जंगलों में गायब हो गया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने घर से कुछ दूर पर बच्ची के शरीर के शरीर मांस के टुकड़े व खून के धब्बे के घास पर पाए । उधर सूचना पाकर वन विभाग व थाना कैसरगंज की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।
वन विभाग की ओर से सघन सर्च अभियान चलाया गया। तलाश जारी है, लेकिन बच्ची को बरामद नहीं किया जा सका है। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है। ड्रोन के जरिए हमलावर वन्य जीव की तलाश की जा रही है। बता दे एक साल पहले भेड़िया राज को खत्म करने के लिए कई भेड़ियों को गोली मारी गई थी तो कई को पकड़कर जू में रखा गया है।
Anita Murder Case : रोज की कलह से तंग आकर पति और देवर ने हंसिये से काटा था गला
