बरेली में प्रेम विवाह के एक साल बाद मिली दर्दनाक मौत, इस हाल में मिला महिला का सिर कटा शव

A year after a love marriage, a woman died a painful death in Bareilly; her decapitated body was found in this condition.

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में ले लिया।

बरेली।Woman murdered  यूपी के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां प्रेम विवाह के एक साल बाद ही महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई, इसके बाद उसके शव को को बेड के नीचे छिपा दिया। हत्या के बाद घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट दिखाने की कोशिश की गई। हालांकि मंगलवार रात मायके वालों की तहरीर व घटनास्थल की जांच के बाद एसपी उत्तरी के निर्देश पर पुलिस ने पति व देवर को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के सामने ओम सिटी में हाफिजगंज क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल की पत्नी की हत्या हुई है। रात में मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने अनिल से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में पत्नी अनीता व उसका छोटा भाई सचिन भी साथ रहते थे। वह ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई व सचिन मेडिकल स्टोर पर नौकरी करते हैं।

बेड के नीचे पड़ा था शव

उसने बताया कि मंगलवार सुबह दोनों भाई काम पर निकल गए थे। इस बीच किसी ने घर में घुसकर अनीता की गला काटकर हत्या कर दी। शाम को दोनों लौटे तो घर में ताला लगा देखा। अनीता का मोबाइल बंद था। पड़ोसियों से जानकारी के बाद भी अनीता का पता नहीं चला तो ताला तोड़कर अंदर घुसे, बेड के पास अनीता का शव पड़ा देखा।

एसपी उत्तरी की पूछताछ के दौरान ही अनीता के भाई चंद्रपाल ने बहनोई अनिल, देवर सचिन व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दे दी। एसपी उत्तरी के निर्देश पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में ले लिया। इनमें पति की भूमिका ज्यादा संदिग्ध मानी जा रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा।

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस: 46 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, पढ़िए किसे मिली कहा की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style