अवधनगरी में उत्सव:आज से बिखरेंगे festival of lights के रंग, पांच देशों के कलाकार करेंगे रामलीला

Celebration in Awadhnagari: The colors of Deepotsav will be spread from today, artists from five countries will perform Ramlila.

लेजर शो, ड्रोन शो और प्रोजेक्शन मैपिंग रामकथा के प्रसंगों को सजीव करेंगे

अयोध्या ।festival of lights  भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर धर्म और अध्यात्मक बड़ा संगम होने जा रहा है। इस बार पांच देशों के कलाकार रामलीला में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विविध प्रसंगों का प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसके साथ ही पूरी रामनगरी को दीपों से सजाया जाएगा। तीन दिवसीय दीपोत्सव में अयोध्या पूर्ण भव्य शृंगार में नजर आएगी। सरयू तट पर जगमगाने वाले 28 लाख दीपों के बीच इस बार तकनीक और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। लेजर शो, ड्रोन शो और प्रोजेक्शन मैपिंग रामकथा के प्रसंगों को सजीव करेंगे, जैसे आकाश स्वयं श्रीराम के आगमन की कथा सुना रहा हो। ये आयोजन शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे।

सतयुग सा दिखेगी अयोध्या नगरी

​धार्मिक आयोजनों से अयोध्या एक फिर सतयुग की अयोध्या जैसी नजर आएगी । इस बार राम लीला में पांच देशों के कलाकार मंच से रामायण के विविध प्रसंगों की प्रस्तुति देंगे। जहां भिन्न भाषाओं में एक ही भाव प्रतिध्वनित होगा “जय श्रीराम”। नगर की सड़कों पर पुष्पों की वर्षा, मंदिरों में गूंजते मंगल गीत, और गलियों में झिलमिलाती रोशनी अयोध्या को साक्षात स्वर्ग का रूप देंगी। तीन दिनों तक चलने वाला यह आलोक पर्व न केवल श्रद्धा का उत्सव होगा, बल्कि विश्व को यह संदेश भी देगा कि राम की नगरी केवल इतिहास नहीं, जीवंत अध्यात्म है। छोटी दीपावली पर 19 अक्तूबर को 28 लाख दीपों से राम की पैड़ी को आलोकित कर विश्व कीर्तिमान बनाने की पूरी तैयारी है। साकेत कॉलेज से रामकथा पार्क और सरयू घाटों से लेकर राम की पैड़ी की शोभा देखते ही बन रही है। देर शाम होते ही अयोध्या की भव्य सजावट देखने के लिए श्रद्धालु व स्थानीय लोग उमड़ रहे हैं।

11 मंचों पर कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

2000 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के करीब 500 कलाकार भी प्रतिभाग करेंगे। स्थानीय स्तर पर अयोध्या के लगभग 300 स्थानीय कलाकार भी इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अयोध्या में इस बार एक वृहद मंच, तीन मध्यम मंच और सात छोटे मंच बनाए जा रहे हैं। इन मंचों पर देशभर से आए कलाकार अवधी और भोजपुरी भजन व लोक संगीत की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध करेंगे।

दीपोत्सव में रूस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका के कलाकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का मंचन करेंगे। इस बार कुल 90 विदेशी कलाकार रामकथा को जीवंत रूप में पेश करेंगे। अयोध्या के राम कथा पार्क में इस वर्ष विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा।

सीएम योगी ने दिया कर्मचारियों और पेंशनरों को Diwali gift , महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style