बहू को पाने के लिए बेटे के सीने में उतारा चाकू, पुलिस को उलझाने घाव में रखा कारतूस, ऐसे पकड़ा गया

To get his daughter-in-law back, he stabbed his son in the chest, kept a cartridge in the wound to confuse the police, this is how he was caught

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस ने जांच में इस हत्याकांड का खुलासा हो गया।

आगरा। यूपी के आगरा जिले से हैरान करने वाला मामला पुलिस जांच में खुला। बहू के प्यार में पागल एक व्यक्ति ने Murder of son कर दी। पुलिस को भटकाने के लिए उसने कटे हुए जख्म पर कारतूस रख दिया। ताकि लगे किसी ने इसकी गोली मारकर हत्या की हो, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस ने जांच में इस हत्याकांड का खुलासा हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के गांव लड़ामदा में 14 मार्च को होली वाले दिन पुष्पेंद्र चौहान (26) की घर में हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी और नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी पिता को जेल भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल

जांच में पता चला आरोपी की बहू पर बुरी नजर थी, इसलिए बेटा झगड़ा होने पर अलग होकर मथुरा रहने लगा। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए घाव में कारतूस रखा था। पुलिस ने आरोपी पिता को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना वाले दिन लड़ामदा निवासी चरन सिंह ने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी। बताया कि बेटे ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वह होली पर मिलने आया था। पुलिस घर पहुंच गई। पिता के अलावा दादी चंद्रवती थी। पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया कि मृतक के सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म है। किसी धारदार हथियार के लगने से मृत्यु हुई है। सीने में जख्म के अंदर से कारतूस निकला। इसके बावजूद रिपोर्ट में मौत की वजह गोली नहीं बल्कि धारदार हथियार के प्रहार से होना आया। इस पर एक के बाद एक साक्ष्य जुटाए गए। कॉल डिटेल से कई जानकारी मिलीं।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि होली पर पुष्पेंद्र अकेला आगरा घर आया था। पिता ने बहू को साथ नहीं लाने पर झगड़ा किया था। उस समय पिता-पुत्र दोनों नशे में थे। गुस्से में पिता ने बेटे के सीने पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए कारतूस जख्म के अंदर और तमंचा रख दिया था। पहले दिन से ही पुलिस को पिता पर शक था। उसे पर नजर रखी जा रही थी। साक्ष्य मिलने पर जेल भेज दिया।

trying to spoil the atmosphere: कांवड़ियों के भंडारे में कपिल बनकर घुसा फैज, इस हरकत से पकड़ा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style