शादी तय होने पर प्रेमिका ने बात बंद की तो रात में घर में घुसकर काट दिया कैंची से गला

When the girlfriend stopped talking to him after the marriage was fixed, he entered her house at night and slit her throat with scissors

पुलिस टीम ने आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार निवासी गांव तखावन में घर के पास से पकड़ लिया गया।

एटा। शादी तय हो जाने के बाद प्रेमिका ने अनदेखी शुरू कर दी तो प्रेमी नाराज हो गया और आधी रात को उसके घर पहुंचकर उसका गला कैंची से रेत दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया 4 जून की सुबह थाना सकरौली के गांव बारा समसपुर में एक युवती का बेड के पास शव मिला था। युवती के शरीर पर गर्दन के पास किसी नुकीली चीज से प्रहार कर हत्या की गई थी।

सूचना पर थाना सकरौली पुलिस, जलेसर व अवागढ़ थाना प्रभारी के साथ ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फोरेसिंक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी मौके से साक्ष्य संकलन किया था। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद खुलासे के लिए थाना सकरौली पुलिस के साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया। रविवार की सुबह तीनों टीमों के संयुक्त प्रयास से आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार निवासी गांव तखावन में घर के पास से पकड़ लिया गया।

तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह तीन साल उसका काजल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। काजल ने शादी तय होने के बाद करना कम कर दिया था, अक्सर उसका फोन व्यस्त जाता था। 4 जून की रात 10 बजे तक बात की और उसके बाद कॉल काट दी। फिर कई बार कॉल की, लेकिन हर बार फोन व्यस्त ही जाता रहा। नाराज होकर रात में ही घर से निकला और 2 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। सभी लोग सो रहे थे तो चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने का प्रयास करने लगा।

काजल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और अपने मंगेतर से फोन कॉल के माध्यम से बात करने लगी। इतना ही नहीं युवती ने उसको अनदेखा करते हुए धक्का मार दिया। काजल का यह व्यवहार देखकर गुस्सा आ गया और पास में रखी कैंची उठाकर काजल का मुंह दबाया और जमीन पर गिराकर गर्दन पर प्रहार कर तब तक मारता रहा, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं।

पांच बार प्रेमिका का रिश्ता तुड़वाया

परिजनों ने बताया आरोपी ने तीन साल में पांच बार प्रेमिका का रिश्ता तुड़वा दिया। हर बार मना करने पर काजल परिजन को शादी करने से मना कर देती थी। एक बार तो शादी पक्की भी हो गई और सावन में जाने वाला सामान भी चला गया था, मगर रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार वह मान गया था और सिर्फ बात करना चाहता था।

सख्ती: Kanwar Yatra मार्ग पर भंडारों के भोजन की भी होगी जांच, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce