पति को छोड़ प्रेमी के साथ दुनिया बसाई, उसी ने पीटकर मार डाला, चार साल के बेटे ने खोला राज

She left her husband and settled down with her lover, he beat her to death, her four year old son revealed the secret

पहले पति से विवाद के बाद आशिक के साथ घर से भागकर रह रही थी।

बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां एक महिला को उसके प्रेमी ने मामूली कहासुनी के बाद पहले जमकर पीटा, इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। यह सब आरोपी ने उसके चार साल के बेटे के सामने किया। मां की मौत के बाद कई घंटे तक मासूम बच्चा उसके शव का पास बैठा विलाप करता रहा। पड़ोसियों ने जब बच्चे को लगातार रोते देखा तो इसकी सूचना पुलिस और महिला के मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने पड़ोसियों और बच्चे से जानकारी ली तो मृतका मीरा शर्मा की हत्या उसका प्रेमी गड्डू उर्फ आशिक ने की थी, हत्या के बाद से आरोपी अपना मोबाइल बंद करके फरार है। बता दें मीरा एक साल पहले पति से विवाद के बाद आशिक के साथ घर से भागकर रह रही थी।

आठ साल पहले हुई थी शादी

पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर रिछौला निवासी मीरा शर्मा की शादी आठ साल पहले भुता के गांव मल्हपुर निवासी पवन से हुई थी। साल भर पहले मीरा का पति से विवाद हो गया तो वह उसे छोड़कर घर से चली आई थी। चार साल के बेटे को भी साथ ले आई थी। बरेली के रामगंगा नगर सेक्टर सात में किराए के कमरे में शाहजहांपुर निवासी गुड्डू उर्फ आशिक के साथ किराये पर रहने लगी। शुक्रवार दोपहर पड़ोसियों ने बिथरी पुलिस को सूचना दी कि मीरा का शव उसके कमरे में पड़ा है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल पुलिस के साथ पहुंच गए। शव के पास चार साल का बेटा बैठा मिला। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

गला दबाकर की हत्या

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके और ससुरालवालों को सूचना देकर मीरा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसमें हाथों से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मीरा के चेहरे व शरीर में अन्य जगह चोट लगी हुई थी। जो बताने के पर्याप्त थे कि उसके साथ कितनी बेरहमी से मारपीट की जाती थी। डॉक्टरों के अनुसार मीरा की मौत पोस्टमार्टम से लगभग 20 घंटे पहले हुई है। इसका मतलब रात में विवाद के बाद आरोपी हत्या करके भाग गया। पुलिस ने पूछताछ की तो मीरा का चार साल का बेटा गोविंदा ने बताया कि साथ में रह रहे मामा (गुड्डू) ने ही मां का गला दबा दिया। पड़ोसियों के बयान भी गुड्डू के विरोध में ही थे। पुलिस को गुड्डू का मोबाइल नंबर बंद मिला। मृतका के पिता ने आरोपी गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी गुड्डू की तलाश की जा रही है।

पति से थी तकरार

पुलिस ने बताया कि आरोपी गुड्डू की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि कभी कभार महिला का पति पवन भी यहां आ जाता था तो दोनों में मारपीट होती थी। एक-दो बार पवन बेटे को भी जबरन साथ ले गया पर बाद में मीरा उसे ले आई। मीरा का बड़ा बेटा अब भी पिता के साथ ही रहता है। सीओ हाईवे नीरज मिश्र ने बताया कि महिला की हत्या का मामला है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुला लिया गया था। महिला के पिता व मायके से बहनें आ गई थीं, उन्हें शव दे दिया है। खुलासे के लिए गुड्डू की तलाश की जा रही है। महिला के पति को भी तलाश किया जा रहा है।

यूपी: मरीजों से अवैध वसूली में नर्स पर यूं गिरि गाज, डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रदेश भर में ताबड़तोड़ एक्शन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce