अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में रविवार सुबह शुकुल बाजार क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एंम्बुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार निवासी यह लोग दिल्ली के एक निजी अस्पताल से वाया लखनऊ परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक को गंभीर हालत में बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस, यूपीडा की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि यह सभी मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के हैं। अभी उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा: Helicopter crash, होने से 23 माह के बच्चे समेत सात की मौत