बरेली। यूपी के बरेली में पशुओं से क्रूरता का मामला सामने आया, यहां पांच बंदरों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश भर गया। मौके पर पुलिस और पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) के कार्यकर्ता पहुंचे और बंदरों के शवों का आईवीआरआई में पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसमें जहर के लक्षण नहीं मिले हैं। बंदरों के शरीर पर चोटों के निशान और कुछ हड्डियां टूटी मिली हैं। अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। ऐसे में पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मंडी में बढ़ रहे बंदर
किला चावल मंडी में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वे यहां काफी नुकसान भी करते हैं। स्थानीय व्यापारी कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। सोमवार दोपहर मालूम हुआ कि एक गल्ला व्यापारी की दुकान में पीछे चार-पांच बंदर बेहोश पड़े हैं। इसके बाद अफवाह उड़ी कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पीएफए के धीरज पाठक, अर्चित मिश्रा, सूरज मिश्रा, आकाश पाराशरी और अखिलेश मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता भी आ गए। पुलिस ने इनकी मदद से बंदरों को वहां से निकाला। तब तक चार की मौत हो चुकी थी। एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए धीरज पाठक की ओर से तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया पोस्टमाॅर्टम में जहर जैसे लक्षण नहीं मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।
राज के लिए राजा की हत्या: पहचान छिपाने बस रात में ही सफर करती थी सोनम, नेपाल भागने का था इरादा