तमसा नदी पर बने 63 करोड़ के पुल पर उदृघाटन के दस दिन के भीतर आई दरार, अखिलेश यादव ने कसा तंज

99
Akhilesh got angry with the statements of Swami Prasad Maurya, said such statements will not be tolerated
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को विवादित बयानों से दूर रहने की हिदायत दी।

प्रयागराज। यूपी-एमपी की सीमा पर तमसा नदी पर 67 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल​ में आई दरार से हड़कंप मच गया। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा।बता दे कि इस पुल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। यूपी और एमपी की सीमा पर तहसील बारा, मेजा और कोरांव तहसील को मध्य प्रदेश से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण कराया गया था। सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था। पुल चालू होने के 10 दिन के भीतर ही इसमें गड़बड़ी आ गई। पुल के बीच दरार पैदा होने की शिकायत पर फिलहाल इस पर आवागमन को रोक दिया गया है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शीघ्र ही टेक्निकल टीम इस की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

पूर्व सीएम अखिलेश ने कसा तंज

अखिलेश ने सोशल साइट एक्स पर लिखा- प्रयागराज में मुख्यमंत्री द्वारा उद्धाटित पुल का 10 घंटे में ही दरक जाना एक गंभीर विषय है, जबकि कुंभ मेले का समय पास आता जा रहा है। भ्रष्टाचार के कमजोर स्तंभों पर मज़बूत पुल कैसे बन सकते हैं? गुजरात में भी ऐसा ही हुआ था। जन-जीवन की सुरक्षा के लिए आग्रह है,‘गुजरात का विकास मॉडल’ यहां न लगाया जाए।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here