नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार विवादित बयान दे रहे है। अब भाजपा नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें चीन और पाकिस्तान का पेड एजेंट बताया, वहीं शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी को पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का नेता बताया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा राहुल गांधी की भाषा और सवालों से लगता है वह चीन या पाकिस्तान के पेड एजेंट हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में पार्टी सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत-पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के समय प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन कॉल के बाद समर्पण कर दिया था।
राहुल गांधी ने देश का अपमान किया-पात्रा
भोपाल में आयोजित पार्टी सम्मेलन में Rahul Gandhiकी तरफ से दिए गए बयान पर संबित पात्रा ने कहा राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना और देश का अपमान किया है। कोई भी सभ्य नेता अपने देश के लिए समर्पण जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करता। पात्रा ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पुलवामा हमले का बदला लिया था, जिसमें पाकिस्तान में 9 आतंकवादी लॉन्चपैड और 11 एयरबेस तबाह किए गए थे। उन्होंने कहा कि भारत कभी समर्पण नहीं करता।
पूनावाला ने भी राहुल को घेरा
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी Rahul Gandhi को पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का नेता बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही कई नेता जैसे शशि थरूर, मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई थी।पूनावाला ने कहा राहुल गांधी को विदेशी चीजें ही पसंद आती हैं, चाहे वो प्रोपेगेंडा हो या नेता। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी मान लिया कि उसे ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही अंत में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे कम से कम अपनी पार्टी के नेताओं की बातों पर तो भरोसा करें, जिन्होंने कहा है कि भारत ने कभी हार नहीं मानी और ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह भारत की पहल और नियंत्रण में था।