एमपी में बड़ा हादसा: बरात से लौटते समय कार पर पलटा ट्राला, दो बच्चों समेत नौ की मौत, कार देख कलेजा हाथ में आ जाए

While returning from the wedding procession, a trolley overturned on the car, nine people including two children died, seeing the car will make your heart jump

कार सवार सभी लोग झाबुआ के भावपुरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

झाबुआ: एमपी के झाबुआ जिले में मंगलवार को बारात से लौटते समय एक कार पर एक ट्राला पलट गया हादसे में दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गया। कार इतनी बुरी तरह से चपट हो गई कि चारों तरफ खून और मांस के लोथरे दिखाई दे रहे थे।कार में दो परिवारों के लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला और एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी होने पर सीएम मोहन यादव ने मृतकों के प्रति शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

ट्राले के नीचे दबी कार

जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग झाबुआ के भावपुरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सजेली रेलवे फाटक, निर्माणाधीन पुल के पास उनकी ईको कार को एक ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्राला कार पर पलट गया, जिससे कार उसके नीचे दब गई। इससे कार में सवार कुल 11 लोगों में से नौ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

भाेर में हुआ हादसा

सूत्रों के अनुसार यह हादसा बुधवार भोर में होना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर थांदला और मेघनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया। कुछ देर के बचाव कार्य के बाद घायलों को कार से निकालकर सिविल अस्पताल थांदला पहुंचाया गया। मृतकों में से सावली का शव मेघनगर शासकीय अस्पताल लाया गया, जबकि बाकी शव थांदला सिविल अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। ट्राले को जब्त कर उसके अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। कार में 11 लोग सवार थे। जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई। 19 साल की पायल सोमला परमार और पांच साल का आशु पिता रामचंद्र बमनिया गंभीर रूप से घायल हैं। उनका थांदला सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में इनकी गई जान: मुकेश (40), सावली (35), विनोद (16), पायल (12), मढ़ी (38), विजय (14), कांता (14), रागिनी र (9) और अकली पति (35) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce