बरेली में बच्चे की चाह में पत्नी को तां​त्रिक को सौंप दी, उसने नशे की दवा देकर वह हाल किया कि रूह कांप गई

In Bareilly, in the desire of having a child, the wife was handed over to a tantrik, he gave her intoxicating drugs and made her suffer such a condition that her soul shuddered

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया पीलीभीत के एक गांव में उसका मायका है।

बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां शादी के बाद पत्नी को बच्चे नहीं होने पर पति ने उसे एक तांत्रिक को सौंप दिया। रिश्तों के कत्ल का यह मामला बरेली के मीरगंज क्षेत्र के एक गांव का है। शादी के बाद बच्चा नहीं होने पर पति उसे पास के गांव के तांत्रिक के पास ले गया तो उसने कुछ तंत्र- मंत्र करके कहा यदि यह किसी और से संबंध बनाए तो जरूर बच्चा पैदा हो जाएगा। इसके बाद उसने तांत्रिक के कहने पर उसने पत्नी को नशा देकर दूसरों से संबंध बनवाए। यह आरोप लगाकर पीड़ित महिला ने छह लोगों के खिलाफ मीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया पीलीभीत के एक गांव में उसका मायका है। उसके पिता ने जून 2023 में मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से उसकी शादी की थी। कुछ दिन अच्छे से बीता, लेकिन डेढ़ साल तक बच्चा नहीं होने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। उसके पति ने उसकी बिना मर्जी के अप्राकृतिक संबंध भी बनाए।

सास ननद ने ​नहीं दिया साथ

एक दिन पति गांव असद नगर के एक तांत्रिक गिरधारी के पास ले गया, बोला- वह कुछ तंत्र मंत्र कर देंगे तो तुझे बच्चा हो जाएगा। उसका पति 12 अप्रैल 2025 को तांत्रिक के यहां ले गया, जब वह वहां पहुंची तो तांत्रिक ने कहा कि यह किसी दूसरे से संबंध बनाए तो इसके बच्चा हो सकता है। वहां पहले पति के परिचित मौजूद थे। तांत्रिक ने दवा बताकर उसे पिलाई तो बह बेहोश हो गई। इसके बाद उससे Got the wife raped। यह बात उसने घर आकर अपनी सास व ननद को बताई तो उन्होंने भी उसके साथ गाली-गलौज कर मारापीटा और घर से भगा दिया। इस पर पीड़िता ने अपने मायके बताया तो वह मीरगंज थाने पहुंची। पुलिस को आपबीती सुनाई। उसकी तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce