हिसार: आजादी के बाद से देश के लिए सिरदर्द बने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली detective jyotiसे जुड़े रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। रविवार को एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ज्योति पाकिस्तान में दानिश के दोस्त के कमरे में चार घंटे ठहरी थी। इसके बाद ही ज्योति मल्होत्रा एजेंसियों की रडार पर आई थी। पहलगाम की घटना के बाद कॉल और वीडियो संदेश के बाद एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया था।
बता दें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के दूसरे टूर के समय ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर आ गई थी। करीब एक साल से ज्योति इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की निगरानी में थी। उसकी सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में रहने पर ज्योति पर शिकंजा कस दिया गया।
मरियम के इंटरव्यू के बाद बढ़ा शक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली बार detective jyoti 2023 में पाकिस्तान गई तो उसे सामान्य तौर पर लिया गया। इसके बाद वह 2024 में दूसरी बार पाकिस्तान गई तो वह पाकिस्तानी एंबेसी से जुड़े दानिश के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति से मिली। वहां पर दानिश के परिचित के साथ कमरे में चार घंटे तक रही। इसके बाद जांच एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा को रडार पर लिया था। तीसरी बार ज्योति करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में पहुंची थी। वहां उसने पंजाब की सीएम मरियम शरीफ का इंटरव्यू लिया था, जहां ज्योति को वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। इस इंटरव्यू और वीआईपी ट्रीटमेंट के बाद एजेंसियों ने उसकी निगरानी बढ़ा दी थी।
पाकिस्तान प्रेम उसकी वीडियो में दिखा
सुरक्षा जांच एजेंसी उसकी हिस्ट्री को खंगालने लगी। पहलगाम की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित किया। दानिश के संपर्क के लोगों की भी जांच की जाने लगी। इसमें ज्योति की उससे कई बार बातचीत का रिकॉर्ड मिला। ज्योति ने पहलगाम की घटना के बाद भी एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने पाकिस्तान की आलोचना के बजाय भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और सैलानियों पर ही सवाल उठाए। एजेंसियों को ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में होने के साक्ष्य भी मिले। कॉल डिटेल रिकॉर्ड मिलने के बाद एजेंसियों ने इन सभी साक्ष्यों के बाद पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने ज्योति का मोबाइल, लैपटॉप जांच के लिए मधुबन फोरेंसिक लैब में भेजा हुआ है। अभी लैपटॉप का डेटा नहीं मिला है। ज्योति के पिता के पास की-पैड वाला सामान्य फोन था, जिसे जांच के लिए भेजा गया तो उसमें कुछ नहीं मिला।
पुलिस को सधा जवाब दे रही ज्योति
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस की एसआईटी भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची है। तीनों प्रदेशों की एसआईटी ने अपने सवालों की सूची सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने detective jyoti से सवाल किए तो अधिकतर का नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया है। कुछ गंभीर सवालों का जवाब देने के बजाय चुप्पी साधे रही। रविवार को ज्योति का चार दिन का रिमांड पूरा हो जाएगा। इसके बाद 26 मई को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, पुलिस को अभी ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
gold smuggling: अपहरण न होता तो नहीं पकड़े जाते सोना तस्कर, पुलिस भी हैरान इतना सोना देखकर