वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, यहां एक सनकी ने शादी के छह दिन बाद पत्नी को पीट—पीटकर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, इसके साथ ही आरोपी को दबोच लिया। वाराणसी के चाैबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार की रात करीब एक बजे आरती पाल (26) जिसकी राजू पाल से छह दिन पहले शादी हुई था। उसका मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) है। वह कमरे में सोई हुई थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई।
आरोपी की हुई थी तीसरी शादी
ग्रामीणों ने बताया राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। शादी के बाद पत्नी से रोज मारपीट करता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मर्चरी भेजा। मौके पर एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या महिला के पति ने ही की है। लाठी-डंडे से मारपीट कर मार डाला है। मृतका का पति गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी पति गिरफ्तार
राजू पाल ने अपनी पत्नी को मारपीट के बाद घायल कर दिया। इसके बाद अपने घर वालों को फोन कर सूचना दी। घरवालों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब जांच में पता चला मृतिका का पति पतेरवां सारनाथ निवासी गोलू पटेल (15) जो इसकी बहन का प्रेमी था। उसे राजू पाल उसका भाई संतोष पाल, राहुल पाल के खिलाफ गोलू पटेल के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। राजू की पहली शादी अदलहाट निवासी पूजा पाल के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद पहली पत्नी को छोड़ दिया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल के साथ हुई। 15 दिन बाद उसे भी छोड़ दिया। इसके बाद तीसरी शादी बीते नाै मई को चोलापुर क्षेत्र के भैटौली दुर्गा माता मंदिर पर किया था। आरती पाल सुक्खू पाल निवासी रतनूपुर चंदवक जौनपुर की बेटी थी।
आधी रात को खेत में प्रेमी जोड़े को देख युवती के पिता और भाई ने गोली मारकर ली जान,शव का किया यह हाल