आधी रात को खेत में प्रेमी जोड़े को देख युवती के पिता और भाई ने गोली मारकर ली जान,शव का किया यह हाल

Seeing the couple in the field at midnight, the girl's father and brother shot them dead and did this to the dead body

युवती के भाई प्रदीप ने तमंचे से दो गोली युवक को मारी। उसके बाद पिता ने लाइसेंसी बंदूक से दो गोली मारीं।

कासगंज। यूपी के कासगंज में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या में पुलिस ने खुलासा कर दिया, पुलिस के अनुसार अंकुर की हत्या उस समय की गई,जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने एक खेत में गया था। वहां पर प्रेमिका के भाई और पिता ने युवक को ​घेरकर पीटा इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को सजा देने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट को भी गोली मारकर क्षत—विक्षत कर दिया था। प्रेमिका के आरोपी पिता, भाई और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिलहाल दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक, तमंचा, कारतूस के अलावा बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया।

13 मई को ग्राम नरदौली क्षेत्र के खेत में Ankul murder case और उसके शव को पॉलिथीन में पैक कर जंगल में फेंक दिया था। एसपी अंकिता शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने इस सनसनीखेज हत्या की इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।

खेत में बैठकर करते थे बातचीत

अंकुल के प्रेम संबंध क्षेत्र की ही एक युवती से थे। इसकी जानकारी युवती परिवार के लोगों को थी। युवती के परिवार के लोग लगातार विरोध कर रहे थे। हत्या से पहले भी युवती ने अपनी बहन के फोन से युवक से 12 मई को बात की। इसकी जानकारी युवती के परिवार के लोगों को हो गई। युवती और युवक गांव के ही खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान युवती के पिता हरिश्याम, भाई प्रदीप एवं मुनेंद्र निवासी गांव विजय नगर ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार पहले युवती के भाई प्रदीप ने तमंचे से दो गोली युवक को मारी। उसके बाद पिता ने लाइसेंसी बंदूक से दो गोली मारीं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। हत्या करने के बाद आरोपियों ने युवक का शव पॉलिथीन में लपेटकर बाइक पर रखकर जंगल में ले जाकर फेंक दिया। इस मामले में दो आरोपी फरार हैं।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

अंकुल का पड़ोसी गांव की युवती से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती के परिवार के लोगों को हो गई थी तो परिवार के लोग विरोध करने लगे। परिवार के विरोध के बाद भी प्रेम-संबंध चलते रहे। इसके चलते हत्या की वारदात हुई।युवक की हत्या के आरोपी पिता व भाई अपनी बेटी की भी हत्या करना चाह रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी सामने आया है। पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की है।

Murderous Bride: शादी सुहागरात फिर कत्ल, अब पूरा जीवन जेल में काटेगी जालसाज रुबीना, जानिए पूरा मामला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle