बेटे के साथ पत्नी और बेटियों का हत्यारोपी 25 हजार का इनामी बदर गिरफ्तार

Badr, accused of murdering his wife and daughters along with his son, carrying a reward of Rs 25,000, was arrested.

शरणजीत में बदर ने बेटे अरशद के साथ पांच हत्याएं की थीं। बे

लखनऊ। आगरा से परिवार के साथ लखनऊ आकर चारबाग के होटल में बेटे के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने के आरोपी बदर को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। बता दें कि चारबाग के पास होटल शरणजीत में बदर ने बेटे अरशद के साथ पांच हत्याएं की थीं। बेटे अरशद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन बदर फरार हो गया था।

बेटे ने किया था सरेंडर

आगरा निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी। आरोपी 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। अरशद ने इस दौरान वीडियो भी बनाया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था। नाका थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce