बरेली। यूपी के बरेली जिले से बुधवार को दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई, यहां शादी के दिन दुल्हन की मौत से घर में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले तक महिलाएं शादी की रस्म के लिए गीत गा रही थी, वहीं से कुछ देर बार हर तरफ से रोने- धोने की आवाज आने लगी। दरअसल शादी की तैयारी में लगी दुल्हन को दोपहर में कमजोरी महसूस हुई, उसे चक्कर आने लगा तो उसने यह बात घर वालों को बताई। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां ले गए। झोलाछाप ने कमजोरी बताते हुए ड्रिप लगा दी, साथ में कुछ दवाएं भी उस में डाल दी।
बिगड़ती चली गई तबीयत
झोलाछाप के इलाज के होने वाली दुल्हन की तबीयत सुधरने की जगह बिगड़ती चली गई। जब उसका शरीर बेजान पड़ गया तो झोलाछाप ने बड़े अस्पताल ले जाने की बात कहकर परिजनों को जबरी भेज दिया। जैसे ही परिजन बेटी की जान बचाने की कोशिश में एक मेडिकल कॉलेज लेकर गए, वहां उसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत बता दिया। यह सुनते ही घर वालों के पैरों के तले जमीन खिसक गई। जैसे ही इसकी सूचना घर पहुंची तो वहां रोने-धोने की आवाज आने लगी। वहीं इसकी सूचना होने वाले दूल्हे के घर पहुंची तो लाने की तैयारी धरी की धरी रह गई।
दवा शरीर में घुलते ही शांत हो गई शांति
बरेली बहेड़ी थाना अंतर्गत देवीपुरा गांव निवासी थान सिंह की बेटी शांति की बुधवार को बरात आनी थी। दोपहर 3 बजे उसने कमजोरी लगने और चक्कर आने की बात घर वालों को बताई। इस पर घर वाले उसे लेकर नगर के मोहल्ला शेखुपुर स्थित एक झोलाछाप के यहां लेकर पहुंचे। शांति के भाई के अनुसार झोलाछाप ने उसे देखकर कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, कमजोरी के लिए ड्रिप चढ़ा देते हे। ड्रिप में कई तरह की दवा मिलाकर उसे ड्रिप चढ़ानी शुरू कर दी। आरोप है जैसे-जैसे ड्रिप की दवा शांति के शरीर में जाती रही उसका शरीर बेदम होता चला गया।
कई बार कहने के बाद भी डाक्टर लगातार घबराने की बात नही है कहकर घर वालों को शांत करता रहा। आखिरकार करीब छह बजे जब शांति का शरीर निर्जीव पड़ गया तब झोलाछाप ने स्वजनों से कहा कि इसे भोजीपुरा मेडीकल कालेज लेकर जाओ। स्वजनों ने कहा कि इसके शरीर में कुछ नही है आपने क्या कर दिया। इस पर डाक्टर ने जबरन उन्हे भोजीपुरा भेज दिया। जहॉ डाक्टरों ने शांति को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें…