उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां अवैध संबंध के शक ने एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। एक युवक ने दो Murder of wife and daughters करके खुद फंदे पर झूल गया। पुलिस ने बताया उसने रात में सोते समय तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर की। इसके बाद उसी कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराएं। महिला और उसकी दोनों बेटियों के शव एक ही चारपाई पर मिले। युवक का शव पास में छत के कुंडे से लटक रहा था। मोबाइल की जांच में पुलिस को साले को भेजा गया मैसेज मिला। इसमें लिखा था कि कोई गलती हो तो माफ करना।
जानबूझकर नहीं गया बरात
अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी अमित यादव (35) खेती के साथ एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। उसे शक था कि पत्नी गीता (30) के गांव के ही युवक से नजदीकी संबंध हैं। इसे लेकर दो मई को उसने पत्नी को पीटा भी था। गीता नाराज होकर बेटी निधि (6) और खुशी (10) को लेकर रायबरेली के थाना गुरुबक्शगंज के गांव परसन्नापुरवा स्थित मायके चली गई थी। रविवार देर शाम अमित, पत्नी और बेटियों को लेकर घर लौटा था। अमित के छोटे भाई संदीप ने बताया रामबक्शखेड़ा निवासी फुफेरे भाई की रविवार को ही रायबरेली के डलमऊ बरात गई थी। परिवार के ज्यादातर लोग बरात में गए थे। हालांकि अमित ने थके होने की बात कहकर बरात में जाने से मना कर दिया था।
सुबह हुई हादसे की जानकारी
सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोस के टिकरी गांव निवासी गल्ला व्यापारी कुछ लोगों का गेहूं खरीदने पहुंचा था। वह अमित के घर के बाहर पेड़ की छाया में खड़ा हो गया। इसी दौरान घर के रोशनदान पर पड़ा लाल गमछा और बाल दिखे। उसने आसपास मौजूद लोगों से चर्चा की, तो दरवाजा खटखटाया गया लेकिन न दरवाजा खुला और न कोई जवाब मिला। इसी दौरान बरात से लौटे छोटे भाई अजीत को जानकारी हुई तो वह पड़ोसी की छत से भाई के घर में पहुंचा। कमरे का नजारा देख वह चीख पड़ा। अमित का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि भाभी गीता चारपाई पर मृत पड़ीं थीं। गीता के एक तरफ बड़ी बेटी और दूसरी ओर छोटी बेटी भी मृत मिली।
शव देख बिलखे दादी-बाबा
मां रीता रानी और पिता उमेशचंद्र ने साल 2014 में अमित का गीता से विवाह किया था। दो पोती होने के बाद घर में खुशहाली थी। शुरूआत में सब कुछ अच्छा था। लेकिन शक के कारण रीता रानी और उमेश चंद्र ने एक बेटे का पूरा परिवार ही खो दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम चारों शव गांव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। जिसने भी शव देखे उसकी आंखों से आंसू आ गए।संदीप ने बताया कि भाई अमित की बड़ी बेटी खुशी कक्षा दो और छोटी बेटी निधि केजी की छात्रा थी। दोनों कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थीं। भाई अमित सोशल मीडिया पर कॉमेडी के ब्लॉग भी बनाता था, मौजूदा समय उसके 2700 से अधिक फॉलोअर भी थे।
इसे भी पढ़ें…