बरेली में आधी रात को प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा

In Bareilly, a youth who went to meet his girlfriend at midnight was tied to a pole and beaten by villagers

पानी पुरी बेचने वाले बाहरी युवक को समुदाय विशेष की युवती से प्यार हो गया।

बरेली: यूपी के बरेली में प्रेमिका से आधी रात को मिलने गए ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा, उसके बाद उसे खंभे से बांधकर लाठियां बरसाई, यह सब प्रधान के सामने हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना कार्रवाई को प्रेमी को डांट डपटकर गांव से भगा​ दिया। जब ग्रामीण युवक को खंभे से बांधकर पीट रहे थे तो प्रेमिका को उसे बचाने के लिए काफी गुहार लगाती रही, लेकिन वह सफल नहीं हुई। वह प्रेमी को ग्रामीणों के हाथों पीटते हुए बस देखती रही।

पानी पुरी बेचता है ग्रामीण

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर पानी पुरी बेचने वाले बाहरी युवक को समुदाय विशेष की युवती से प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो शनिवार रात वह प्रेमिका के परिजनों के न होने पर उसके घर मिलने पहुंच गया। झांसी वाले पानी के बतासे लगाकर लंबे से गांव में व्यापार करने वाले और गांव में ही किराए के मकान में रहने वाले युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया, दोनों अक्सर मिलते जुलते थे।

युवक का युवती से मिलना -जुलना ग्रामीणों को पसंद नहीं था। रविवार रात युवती के घर वाले रिश्तेदारी में गए थे, इसी दौरान उसने बताशे वाले प्रेमी को मिलने घर बुला लिया। इस बीच लोगों ने उसे युवती के घर में रंगे हाथ पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव के चौराहे पर बिजली के खंबे से रस्सी से बांधकर उस पर लाठी-डंडे बरसाए। जब युवक के सिर से खून बहने लगा तब गांव का ही एक युवक भीड़ से निकालकर उसकी रस्सी खोलते हुए वीडियो में दिखाई देता है। मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर बिना कार्रवाई के मामले को निपटा दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो में प्रधान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ग्रामीणों को उसकी पिटाई करने से नहीं रोकते है। ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त प्रधान की मौजूदगी में प्रेमी पर डंडे बरसाए जा रहे थे तो कई बार युवती ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के सामने उसकी एक न चल सकी, वह चुपचाप प्रेमी को पीटने का तमाशा देखने को मजबूर होना पड़ा

 

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style