एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा की तिथि तय होगी। परीक्षा का शेड्यूल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं। अब ऐसे में नीट यूजी और सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीख भी जल्द ही घोषित होने के संभावना जताई जा रही है।
एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2024 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से 22 नवंबर चली थी, वहीं रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को 26 से 27 नवंबर 2024 तक एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया था। जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।
ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल
- NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Latest@NTA सेशन में जाएं।
- यहां जेईई मेन 2025 सेशन 1 एग्जाम डेट लिंक पर क्लिक करें।
- एग्जाम डेट पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
दो पालियों में होगी परीक्षा
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए पेपर 1 बीई/बीटेक का आयोजन 22,23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग की परीक्षा 30 जनवरी को एक पालियों में दोपहर 3 बजे से शाम 6: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एनटीए परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्पिल जारी करेगा, जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। उसके बाद एग्जाम डेट से करीब 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…