मथुरा: चोरी करने घुसे बदमाशों ने महिला को पटक- पटककर मार डाला, कमरे चारों तरफ फैला था खून

मथुरा। यूपी के मथुरा​ जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां एक घर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने महिला को पटक-पटककर मार डाला। कमरे में बिखरे खून की छींटे देखकर घरवालों की चीख निकल गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के खिटावटा गांव की है। गांव निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी माया (75) के साथ खेत पर बने मकान में रहते थे। माया मकान में नीचे के कमरे और धर्मवीर ऊपर के कमरे में सो रहे थे। देर रात घर में घुसे बदमाशों ने माया को दबोच लिया, उसे पटक-पटककर मार डाला।

जेवर ले गए बदमाश

महिला की हत्या के बाद बदमाशों ने उसके कानों के कुंडल, पाजेब, हाथों में पहनी चूड़ी उतारकर ले गए। कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह देर तक जब माया नहीं जगी तो घर वालों ने जाकर देखा। कमरे में चारों तरफ खून छींटे फैले थे। माया का शव खून से लथपथ पड़ा था। चारों और खून के छींटे नजर आ रहे थे। खबर फैली तो गांव के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ आशीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। फोरेंसिंक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना था कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style