बिजनेस डेस्क: वित्तीय वर्ष का शानदार समापन करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरुवार को मार्च 2024 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी ने मार्च 2024 में कुल 3,86,455 युनिट्स बेचीं। इनमें 3,58,151 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री और 28,304 युनिट्स का निर्यात शामिल है। इस माह कंपनी ने डोमेस्टिक सेल्स में 81 फीसदी सालाना बढ़ोतरी की है, इसी तरह पिछले साल की तुलना में कंपनी का निर्यात भी 95 फीसदी बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 के दौरान 12 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 48,93,522 युनिट्स बेचीं हैं। नई पेशकशः एचएमएसआई ने नई बोल्ड एवं अडवान्स्ड एसपी160 और स्टाइलिश डियो 125 का लाॅन्च किया।स्पेशल एडीशनः एचएमएसआई ने स्पेशल एडीशन्स की आकर्षक रेंज जैसे एक्टिवा लिमिटेड एडिशन, एसपी 125 स्पोर्ट्स एडीशन तथा होर्नेट 2.0 एवं डियो 125 के रेपसोल एडीशन्स भी पेश किए।
इसे भी पढ़ें…