मामी को दिल दे बैठा नादान भांजा, मामा बना हैवान पीट- पीटकर ले ली जान

126
Innocent nephew fell in love with his aunt, uncle became a beast, beat him and took his life
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Priyanka’s magic worked

उरई। एक युवक के सिर पर मामी के हुस्न का ऐसा जादू चढ़ा की वह मामी से प्यार कर बैठा,यह बात मामा को इतनी नागवार गुजरी कि उसने भांजे की पीट- पीटकर अधमरा कर दिया,इसके बाद फावड़े से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसे ऐसा करते हुए उसकी बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

फावड़े से काट डाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औरैया के गांव दौलतपुर निवासी सुनील कुशवाहा अपने मामा बीरसिंह के घर कुआं खेड़ा थाना कदौरा आया था। देर रात लगभग 11 बजे सुनील और बीरसिंह मकान के बाहर डले तख्त पर सो गए और बाकी परिजन घर में सोने चले गए। रात लगभग 12 बजे सुनील के चिलाने की आवाज आई। इसी दौरान आरोपी की बड़ी पु​त्री घर से बाहर आई तो देखा कि उसके पापा उसकी बुआ के लड़के सुनील पर फावड़े से वार कर रहे थे। उसने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकला।

घर वालों ने इसकी सूचना पु​लिस को दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अवैध संबंध में गई जान

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी को शक था कि उसके भांजा का उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसी को लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ ​था। आरोपी की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर ​हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश में जुट गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here