खुशखबरी: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर अब 200 रुपये की जगह 300 रुपये मिलेगी सब्सिडी

90
Good news: Beneficiaries of Ujjwala scheme will now get subsidy of Rs 300 instead of Rs 200 on LPG cylinder.
आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है।"

नईदिल्ली। एनडीए सरकार ने गरीबों को राहत देते हुए उज्जवला योजना के लाभार्थियों को और अधिक राहत प्रदान की है। अब उन्हें प्रति सिलेंडर ​सब्सिडी दो सौ की जगह तीन सौ रुपये मिलेगा। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार के इन फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी…आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है।”

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना

भारत सरकार ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना को अधिसूचित किया है। यह बोर्ड हल्दी के बारे में जागरूकता और खपत बढ़ाने में मदद करेगा और निर्यात बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए बाजार विकसित करेगा।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में सम्मक्का सरक्का केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है। उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्तमान में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 703 रुपये प्रति सिलेंडर का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब उन्हें महज 603 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here