हवश की भूख: सौतेले बेटों से बनाने लगी संबंध, इससे नाराज पति ने दी दर्दनाक मौत

172
Hungry for lust: Started having relations with step sons, angry husband killed her painfully
बांदा में गुरुवार को झाड़ियों में एक 35 साल की महिला की सिर कटी लाश मिली थी।

बांदा। यूपी के बांदा में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली खबर आई है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी की मौत के बाद घर को संभालने के लिए दूसरी महिला को ब्याह को घर ले आया। शादी के बाद से ही महिला की नजर सौतेले बेटे पर डोल गई, वह उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उससे संबंध बनाने लगी, और पति से झगड़ा करके दूर रखने लगी। जब उसका सौतेले बेटे से भी मन भर गया, इधर -उधर मुंह माड़ने लगी और उसके सौतेले बेटे और पति ने विरोध किया तो उसे झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी, इससे नाराज होकर उसके पति ने उसका गला काटकर मौत की नींद सुला दी।

ये कबूलनामा बांदा के उस हत्यारे पति का है, जिसने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस हत्याकांड में उसका साथ उसकी पहली पत्नी के बेटों और भतीजे ने भी दिया। पुलिस ने महिला के पति रामकुमार, उसकी पहली पत्नी के बेटे सूरज प्रकाश, ब्रजेश और उदयभान को गिरफ्तार कर लिया है।

सिर कटी मिली थी लाश

बांदा में गुरुवार को झाड़ियों में एक 35 साल की महिला की सिर कटी लाश मिली थी। सिर कुछ दूरी पर ही खोजबीन में मिल गया। महिला का बाएं हाथ का एक अंगूठा और उंगली भी गायब थी। गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पूरा मामला मटौन्ध थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित एक गांव का है।

महिला ने भी की थी दो शादी

पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र की रहने वाली है। महिला की दो शादियां हुई थी। उसने दूसरी शादी मटौन्ध थाना क्षेत्र के रामकुमार अहिरवार से की थी। वह अपने दूसरे पति के साथ रहती थी।घटना के बाद पुलिस रामकुमार के गांव पहुंची। घटना पर जब ग्रामीणों से बात की तब मामला कुछ संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार और उसके बेटों से बात की। तीनों के बयान मैच नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शादी के दो साल बाद शुरू हो गया विवाद

हत्यारोपी ने बताया कि, “जब मैं शादी करके घर लाया तो शुरू के दो साल तो ठीक चलता रहा, इसके बाद मेरे बेटे मुझसे झगड़ने लगे। उनका कहना था कि मेरी शादी की उम्र में तुम शादी कर लाए। मैं उन्हें समझाता था कि घर में एक महिला के रहने से हमारा खान पान सही रहेगा। इस बीच माया भी उन्हें समझाकर शांत करवाती थी। मेरे बेटे माया की बात मानकर शांत हो जाते थे। वह उन्हें उनकी शादी करवाने का आश्वासन दे देती थी। शादी के दो साल बाद सरिता के रुख में धीरे-धीरे बदलाव आने लगा, मैं उसका कारण नहीं समझ पा रहा था। कुछ महीने पहले ही मुझे पता चला कि वह मेरे पहली पत्नी के बड़े बेटे से संबंध बनाने लगी। यह कई महीनों चल रहा था। मैंने जब इसका विरोध किया तो उसने मुझे धमकाया।

छोटे बेटे को जाल में फंसाने लगी

वह कहती थी कि यदि मेरी बात नहीं मानोगे, तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को गैंगरेप में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी। हम सब अपने ही घर में डरे सहमे रहने लगे। यह सिलसिला पिछले दो तीन महीनों से चल रहा था। जब कभी मेरा बड़ा बेटा किसी काम से बाहर चला जाता तो वह छोटे बेटे जो कि 19 वर्ष का है, पर डोरे डालने लगती। उसने उससे भी संबंध बनाने का दबाव डाला। यह बर्दाश्त के बाहर हो गया। इसके बाद हमने उसकी हत्या की साजिश रची।”हत्या के इस मामले में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते इस महिला की हत्या की गई है। हत्या करने वाले पति, महिला के दोनों सौतेले बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 24 में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here