
इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक सभा के दौरान पत्रकारों को मंच खुली धमकी देते हुए अपने समर्थकों को उकसाया कि इन्हें धक्के देकर बाहर निकालों, इसके साथ ही सरकार को भी अपशब्द कहे। कमलनाथ ने लोगों से उकसाते हुए कहा कि पत्रकार समाज का कार्यक्रम बिगड़ने आए है। जिसके बाद कमलनाथ के बॉडीगार्ड ने पत्रकारों को धक्का देकर भगा दिया। वहीं पत्रकारों की नाराजगी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पत्रकारों से चर्चा करते दिख रहे हैं।
#WATCH मुझे ताज्जुब होता है कि यहां कैसी सरकार चल रही है? जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान ना हो, उस सरकार को लात मारकर हटाना चाहिए। मैं इन कठोर शब्दों का प्रयोग इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप (युवा) हमारा भविष्य हैं…आज मध्य प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा है…शिवराज सिंह चौहान जी… pic.twitter.com/togdJjvEhH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
विवादित बयान दिया
इसके अलावा ‘बेरोजगार महा पंचायत’ में अपने भाषण के दौरान कमलनाथ सरकार ने प्रदेश सरकार को लेकर भी विवादित बयान दिया। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उन्होंने कहा कि ‘मुझे ताज्जुब होता है कि यहां कैसी सरकार चल रही है? जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान ना हो, उस सरकार को लात मारकर हटाना चाहिए। मैं इन कठोर शब्दों का प्रयोग इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप (युवा) हमारा भविष्य हैं। आज मध्य प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा है।’ इस दौरान उन्होंने इन्वेस्टर मीट पर भी निशाना साधा।
इसे भी पढ़े..