तुम्हारी बहन को मैंने मार डाला, मेरे घर पर उसकी लाश पड़ी है आओ ले जाओ, पढ़िए एक रोंगटे खड़ी करने वाली खबर

167
I killed your sister, her dead body is lying at my house, come and take it, read this shocking news.
अपनी बहन के घर पंहुचा तो दंग रह गए। यहां उसकी बहन की लाश जमीन पर पड़ी थी। बच्चे रो रहे थे। आरोपी घर से फरार हो गया था।

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले की खबर पढ़कर निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सो​चिए उस भाई पर क्या बीती होगी, जब उसके जीजा ने फोन करके उसकी बहन की हत्या की खबर कुछ इस अंदाज में कि ​जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाए, और बाद में गुस्सा भी आ जाए। जी हां हम बात कर रहे है, बिहरा के दरभंगा जिले में हुई एक महिला की मौत का, जिसकी हत्या उसके हमसफर ने ही गला दबाकर की हो, और बड़े ही ठिठता के साथ उसकी हत्या की खबर उसके भाई को देता है कि तुम्हारी बहन की मैंने हत्या कर दी हैं, उसकी लाश मेरे घर पर पड़ी है आओ आकर ले जाओ। यह घटना किसी जंगल में हो सकती हैं,कि​सी सभ्य समाज में तो कतई नहीं।

हत्याकर आरोपी फरार

बिहार के दरभंगा में बहादुरपुर थाना के पतोर ओपी के किदिलपुर बांध टोला के रहने वाले कर्पूरी दास ने अपनी पत्नी लीला देवी (30) की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी है। इसकी सूचना जब वह अपने साले को फ़ोन करके दी तो उसे लगा कि कोई उससे मजाक कर रहा है। जब थोड़ी देर बाद अन्य दूसरे लोगों ने भी हत्या की जानकारी दी तो वह दौड़े पड़ा। अपनी बहन के घर पंहुचा तो दंग रह गए। यहां उसकी बहन की लाश जमीन पर पड़ी थी। बच्चे रो रहे थे। आरोपी घर से फरार हो गया था।

बच्चे स्कूल से लौटे तो मां जमीन पर मिली

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारा पति कर्पूरी दास फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतका के चार बच्चे है। घटना के समय भी बच्चे स्कूल गए हुए थे। बच्चों ने बताया कि वे जब स्कूल से आये तो देखा कि मां घर में बेहोश पड़ी थी। काफी कोशिश के बाद भी नहीं कुछ बोल पाई। इसके बाद सभी बहन चिल्लाने लगे। इस मामले में पतोर ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। हालांकि, महिला का हत्यारा पति फरार हो गया है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here