गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में एक दिल दहलने वाली घटना घटी, यहां सोते समय एक महिला को सांप ने काट लिया,इसका पता उसे नहीं चला, इस बीच उसने अपनी आठ माह की बच्ची दूध पिलाया। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। थोडी देर में ही परिजन समेत ग्रामीणों ने सर्पदंश की आशंका के चलते आसपास देखा तो घर में ही जहरीला सांप दिख गया, जिसे मारने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया। घर वाले मां— बेटी को इलाज के लिए तुरंत सीएचसी भागे, जहां से दोनों राजकीय मेडिकल कॉलेज, गोंडा रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।
राधेश्याम यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी (28) बेटी रुपाली आठ माह के साथ घर के कमरे में सो हुई थी। देर रात तकरीबन तीन बजे लक्ष्मी को जहरीले सांप ने काट लिया। इसी बीच उसकी बेटी रुपाली रोने लगी तो उसने बेटी को अपना दूध पिला दिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई। बेटी के रोने की आवाज व लक्ष्मी की चीख सुनकर राधेश्याम की नींद खुल गई। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंचे तो डेहरी के पास कोबरा सांप दिखा। लोगों ने कोबरा को मारने की पुरजोर कोशिश की मगर वह डेहरी की ओट से भाग गया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले मौत
राधेश्याम परिवार के लोगों की मदद से पत्नी और बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाते समय रास्ते में बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मां-बेटी के मौत की खबर गांव पहुंची तो सभी हैरान रह गए। राधेश्याम के तो घर में कोहराम मच गया।
इसे भी पढ़ें…