लखनऊ: बड़ी भुइयन माता मंदिर में यूं मनाया गया छठी पर्व,भंडारे में श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद

81
108 फीट ऊंची धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त राजधानी के आईआईएम रोड के सरौरा गांव स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर में छठी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।

लखनऊ। 108 फीट ऊंची धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त राजधानी के आईआईएम रोड के सरौरा गांव स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर में छठी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यहां विधि विधान से पूजन का कार्य संपन्न हुआ। वहीं माता सेवक तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि के सानिध्य में यहां इस अवसर पर हुए हवन में भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने आहूति डाली।

हवन—पूजन कार्यक्रम के बाद यहां भव्य भंडारे का आयो​जन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बच्चों समेत श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। गौरतलब है कि सरौरा गांव स्थित बड़ी भुय्यन माता मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है। बताया जाता है कि यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। सच्चे मन से मां की सेवा करने वालों पर मां की कृपा जरूर बरसती है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here