ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 233 घटनास्थल पर पहुंचे रेलमंत्री, बचाव कार्य जारी

166
ICICI Prudential Life Insurance eases claim process for Odisha rail accident victims
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत कवर किए गए लोगों सहित मृत्यु और स्वास्थ्य दावों की प्रोसेसिंग सिर्फ तीन बुनियादी दस्तावेजों के आधार पर की जाएगी।

भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार शाम 7 बजे हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों की संख्या पहुंचकर 233 हो गई। वहीं 900 के करीब लोग घायल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगाया गया है। भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने बताया कि सेना बीती रात से ही राहत और बचाव कार्यों में जुटी है और कोलकाता से और सैन्यकर्मियों को बुलाया गया है।

एक दिन का शोक का एलान

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे के चलते जान गवाने वाले लोगों के लिए एक दिन के शोक का एलान किया है। इस दौरान कोई भी सेलिब्रेशन नहीं होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। रेलमंत्री ने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस राहत और बचाव कार्यों पर है। क्लीयरेंस के बाद जल्द ही मरम्मत का काम शुरू होगा। कबाड़ बन चुकी कई ट्रेन बोगियों में अभी भी कुछ शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है।

उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच

घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव कार्यों में जुटी हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुआवजे का कल एलान कर दिया गया था। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे की हादसे की वजह क्या रही।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अपना कोलकाता दौरा बीच में छोड़कर रेल हादसे वाली जगह पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में वह घटनास्थल पहुंच जाएंगे।

एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात

रेल हादसे वाली जगह राहत और बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किसपोट्टा ने बताया कि हमारी छह टीमें बीती रात से घटनास्थल पर काम कर रही हैं। साथ ही डॉग स्कवॉड और मेडिकल टीमें भी बचाव कार्यों में जुटी हैं।

ऐसे हुआ रेल हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार शाम पटरी से उतर गई थी। जिसके चलते उसकी कुछ बोगियां बराबर वाली पटरी पर गिरीं। इसी बीच बराबर वाली पटरी पर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और वह पटरी पर गिरी बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई। चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस टक्कर लगने के बाद पटरी से उतरी तो उसकी कुछ बोगियां एक माल गाड़ी से टकरा गईं।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here