अमृत भारत स्टेशन योजना: आठ करोड़ की लागत से ‘लखनऊ सिटी स्टेशन’ का होेगा कायाकल्प

166
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-गोरखपुर प्रखण्ड पर स्थित लखनऊ सिटी स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लगभग आठ करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।

लखनऊ। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-गोरखपुर प्रखण्ड पर स्थित लखनऊ सिटी स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लगभग आठ करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।

यूं होगा स्टेशन का विकास

इस बाबत जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्य योजना के अन्तर्गत लखनऊ सिटी स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, ‘प्लेटफार्म सरफेस’ का अपग्रेडेशन, ‘स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें। बताया गया कि उपरोक्त कार्याे को कराने के लिए निविदाएं खोली जा चुकी है।

बरेली की बर्फी जैसी कई फिल्मों की हो चुकी है स्टेशन पर शूटिंग

दी गई जानकारी में बताया गया कि लखनऊ-गोरखपुर रेलखण्ड पर स्थित लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 1600 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए 04 जोड़ी मेल—एक्सप्रेस ट्रेन तथा 01 जोड़ी सवारी गाड़ियों की सुविधा प्राप्त है। इसके साथ ही बताया कि विगत कुछ वर्षो में फिल्म निर्माताओं एवं निर्देशको को शूटिंग लोकेशन के रूप में लखनऊ सिटी स्टेशन ने काफी आकर्षित किया है। फिल्मों एवं वेब सीरीज की शूटिंग से रेलवे राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई है। बताया गया कि इनमें से कुछ प्रमुख फिल्में जैसे बरेली की बर्फी, छोटे नवाब, जबरिया जोड़ी, मनफोर्डगंज (वेब सीरीज), ब्रेथ सीज़न 2 (वेब सीरीज), पति पत्नी और वो, 14 फेरे, इंस्पेक्टर अविनाश, कंजूस मक्खीचूस, उमेश क्रोनिकल एवं सिंगल सलमा की शूटिंग लखनऊ सिटी स्टेशन परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here