लखनऊ:सरोजनीनगर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष बने राजन पाण्डेय, सुरेन्द्र व इंद्रेश ने ली सदस्यता

173
सरोजनीनगर प्रेस क्लब की आपातकालीन बैठक स्कूटर इंडिया चौराहे के निकट देवलोक कॉलोनी स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में राजन पांडेय को सरोजनीनगर प्रेस क्लब का पुनः उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

लखनऊ। सरोजनीनगर प्रेस क्लब की आपातकालीन बैठक स्कूटर इंडिया चौराहे के निकट देवलोक कॉलोनी स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में राजन पांडेय को सरोजनीनगर प्रेस क्लब का पुनः उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं प्रदीप यादव को फिर से संगठन का सचिव बनाया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान इंद्रेश यादव और सुरेंद्र यादव ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। जबकि बिना कारण बताए संगठन की 3 बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने पर संगठन के निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान को संगठन से हटा दिया गया।

बैठक में नए सदस्यों का हुआ स्वागत

बैठक के दौरान संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जहां फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी गई। वहीं संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर बैठक में सरोजनीनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर पासी, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजन पांडेय, महासचिव राकेश यादव, कोषाध्यक्ष आसिफ खान, नवनिर्वाचित सचिव प्रदीप यादव, संगठन मंत्री मुकेश रावत, सदस्य अनवर कुरेशी, मिथिलेश रावत, रामबाबू सोनी, इदरीश खान, इंद्रेश यादव व सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here